Feb १६, २०२४ ०८:४७ Asia/Kolkata
  • विदेशियों की उपस्थित बनी है संकट का कारणः रईसी

ईरान के राष्ट्रपति कहते हैं कि क्षेत्र में विदेशियों की उपस्थति से समस्याओं का समाधान नहीं होगा।

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि क्षेत्र में विदेशियों की उपस्थति, समस्याओं को जटिल बनाएगी। 

सैयद इब्राहीम रईसी का कहना है कि समस्याओं का समाधान करने के बहाने क्षेत्र में विदेशियों की मौजूदगी से मुश्किलों का हल नहीं होगा।  उन्होंने कहा कि यह उपस्थति, क्षेत्रीय देशों और सरकारों के लिए एक बड़ी मुश्किल में बदल जाएगी। 

ईरान के राष्ट्रपति ने यह बात गुरूवार को तेहरान में आर्मीनिया के उप प्रधानमंत्री के साथ भेंट में कही।  इस भेंट में इब्राहीम रईसी ने काकेशिया क्षेत्र की समस्याओं की ओर संकेत करते हुए वहां पर शांति एवं सुरक्षा को सुनिश्चित बनाए जाने पर बल दिया।  उन्होंने आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच शांति वार्ता का स्वागत करते हुए इसका समर्थन किया। 

इस मुलाक़ात में आर्मीनिया के उप प्रधानमंत्री मेहर ग्रीगोरियान ने ईरान द्वारा उनके देश के समर्थन पर आभार व्यक्त किया।  उन्होंने इस्लामी गणतंत्र ईरान और आर्मीनिया के संबन्धों को एतिहासिक, मैत्रीपूर्ण और सार्थक बताया।

टैग्स