Feb १७, २०२४ १२:३७ Asia/Kolkata
  • व्यापार के लिए चाबहार बंदरगाह, सुरक्षित और सस्ती हैःअब्दुल हाशिम

पिछले दो वर्षों के दौरान ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच व्यापारिक आदान-प्रदान उल्लेखनीय ढंग से बढ़ा है।

अफ़ग़ानिस्तान की चेंबर आफ इंड्रस्ट्रीज़ एंड माइन्स के प्रवक्ता ने ईरान की चाबहार बंदरगाह को अपने देश के व्यापारियों के लिए सबसे सुरक्षित एवं सस्ता मार्ग बताया है। 

अब्दुल हाशमी ने कहा कि ईरान की चाबहार बंदरगाह से अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि पिछले दो वर्षों से इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ अफ़ग़ानिस्तान के आर्थिक संबन्ध एक नए चरण में प्रविष्ठ हो चुके हैं।  अब्दुल हाशमी का कहना था कि अफ़ग़ानी व्यापारियों के लिए अन्य बंदरगाहों की तुलना में ईरान की चाबहार बंदरगाह अधिक सस्ती और सुरक्षित है।  एसे में हमारे व्यापारियों को यहां से अधिक से अधिक आयात और निर्यात करना चाहिए। 

अफ़ग़ानिस्तान की चेंबर आफ इंड्रस्ट्रीज़ एंड माइन्स के प्रवक्ता ने इसी के साथ ईरान के पूंजीपतियों से अफ़ग़ानिस्तान के बिजली सेक्टर में पूंजी निवेश करने का आह्वान किया।  उनका कहना था कि काबुल को 24 घंटों के दौरान 600 मेगावाट बिजली की ज़रूरत है।  उन्होंने बताया कि हमको कम से कम 300 मेगावाट बिजली की कमी का सामना है।  उल्लेखनीय है कि ईरान के दक्षिणपूर्व के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत की चाबहार बंदरगाह एसी एकमात्र ईरान की बंदरगाह है जो मकरान सागर और हिंद महासागर के तट पर स्थित है। 

टैग्स