ज़ायोनियों को जाीतय सफाए की कार्यवाही को रोका जाएः ईरान
(last modified Sun, 25 Feb 2024 06:06:15 GMT )
Feb २५, २०२४ ११:३६ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनियों को जाीतय सफाए की कार्यवाही को रोका जाएः ईरान

मुहम्मद इस्माईली कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के हाथों फ़िलिस्तीनियों के जातीय सफाए को फौरन रुकवाया जाए।

ईरान के सांस्कृतिक मंत्री कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा युद्ध को तत्काल रुकवाने के प्रयास किये जाने चाहिए। 

ओआईसी के सांस्कृतिक मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद मुहम्मद मुहम्मदी इस्माईली ने तुर्किये के टीवी चैनेल से बात करते हुए कहा कि इस्लामी जगत, ग़ज़्ज़ा की घटना को लेकर बहुत दुखी है।  उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की नीति यह है कि ग़ज़्ज़ा में तत्कालीन संघर्ष विराम किया जाए। 

ईरान के संस्कृति मंत्री ने इस्लामी देशों और स्वतंत्रता की इच्छा रखने वाले देशों से मांग की है कि वे सब ग़ज़्ज़ा में तत्काल युद्ध विराम के लिए यथासंभव प्रयास करें और जहां तक हो सके अवैध ज़ायोनी शासन के क्रियाकलापों की निंदा भी ज़रूर करें। 

उनका यह भी कहना था कि इस्लामी देशों को चाहिए कि वे कम से कम इतना तो ज़रूर करें कि अवैध ज़ायोनी शासन के साथ आर्थिक एवं कूटनीतिक संबन्धों को रोक दें। 

याद रहे कि तुर्किये के इस्तांबूल नगर में इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी के सांस्कृतिक मंत्रियों का एक सम्मेलन शनिवार को आयोजित हुआ जिसका शीर्षक था, "ग़ज़्ज़ा के लिए"। इस सम्मेल में इस्लामी गणतंत्र ईरान सहित 57 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स