दुनिया से रुख़स्त हो गए राष्ट्रपति और विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i135082-दुनिया_से_रुख़स्त_हो_गए_राष्ट्रपति_और_विदेशमंत्री
हेलिकाप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति और विदेशमंत्री सहित कई अधिकारी शहीद हो गए।
(last modified 2024-05-20T08:10:33+00:00 )
May २०, २०२४ १३:३६ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति रईसी और विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान
    राष्ट्रपति रईसी और विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान

हेलिकाप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति और विदेशमंत्री सहित कई अधिकारी शहीद हो गए।

पार्सटुडेः जनसेवा करते हुए राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान हेलिकाप्टर के हादसे में शहीद हो गए।  पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के वरज़क़ान क्षेत्र में उनका हेलिकाप्टर दुर्धटनाग्रस्त हो गया।

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान एक शिष्टमण्डल के साथ रविवार को बांध परियोजना क़ीज़क़िलेसी के उद्घाटन और ख़ुदाआफ़रीन नामक बांध की विकास योजना का संयुक्त रूप मे उद्घाटन करने के लिए आज़रबाइजान गणराज्य गए थे।  यह काम का उद्घाटन ईरान और आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्रपतियों को संयुक्त रूप में करना था।

इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति रईसी और उनके साथ गया शिष्टमण्डल हैलिकाप्टर से वापस आ रहा था कि इसी बीच ख़राब मौसम के कारण वह वरज़क़ान नामक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रैपिड एक्शन फोर्स और दसियों एड ग्रुप्स ने दुर्घटनाग्रस्त हैलिकाप्टर को ढूंढने के बहुत प्रयास किये जिसमें ख़राब मौसम की वजह से कई घंटों का समय लग गया।

आख़िरकार सोमवार की सुबह सहायता कर्मियों के दल और रेड क्रीसेंट के सदस्यों ने ईरान के ट्रैकर ड्रोन की सहायता से दुर्घटना स्थल का पता लगा लिया।

इस हवाई दुर्घटना में राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी के अलावा विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान, तबरेज़ के इमामे जुमा आयतुल्लाह सैयद मुहम्मद अली आले हाशिम और पूर्वी आज़रबाइजान के गवर्नर मालिक रहमती भी शहीद हुए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।