Jun ११, २०२४ २०:०२ Asia/Kolkata
  • बच्चों की हत्या करने वाले के समर्थक दूसरों को नैतिकता का पाठ न दें

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका और फ्रांस के राष्ट्राध्यक्षों के संयुक्त बयान की भर्त्सना की और उसे रद्द कर दिया।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने ईरान विरोधी अमेरिका और फ्रांस के संयुक्त बयान को निराधार, राजनीति से प्रेरित और अमेरिका और फ्रांस की नाकाम नीतियों का जारी रहना बताया।

 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बड़ा हास्यापद है कि इस्राईल ने आठ महीनों के दौरान लगभग 15 हज़ार बच्चों और हज़ारों फिलिस्तीनी महिलाओं की हत्या कर दी और इस्राईल के जंगी अपराधों का विरोध करने वाले छात्रों और नागरिकों का दमन करने वाले स्वयं को दूसरों को मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने के लाएक़ समझते हैं।

 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने बल देकर कहा कि यूक्रेन विवाद के आरंभ से लेकर अब तक ईरान की सैद्धांतिक व स्पष्ट नीति का आधार राजनीतिक ढंग से विवादों व मतभेदों का समाधान रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र और विश्व में शांति व सुरक्षा उत्पन्न करने और उसे मज़बूत करने में और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करने के परिप्रेक्ष्य में आतंकवादी गुटों से मुकाबला करने में ईरान की नीति से इंकार नहीं किया जा सकता।

 

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इसी प्रकार फ्रांस के राष्ट्रपति को नसीहत की है कि वह अपने हालिया बयान के परिप्रेक्ष्य में अपनी ईरान विरोधी नीति में सुधार करें और ईरान विरोधी व शत्रुतापूर्ण अमेरिकी नीति का अनुसरण न करें। अभी हाल में फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा था कि यूरोप को अमेरिका की नीति का अनुसरण न करने का प्रयास करना चाहिये विशेषकर रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में। MM

 

कीवर्ड्सः जंगे ग़ज़्ज़ा, इस्राईल, एमानोएल मैक्रां, ईरान की प्रतिक्रिया, यूक्रेन जंग, आतंकवाद से ईरान का मुक़ाबला।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स