Jun १५, २०२४ १८:४६ Asia/Kolkata
  • अंतरिक्ष में ईरान की लंबी छलांग, दुनिया के 12 देशों में हुआ शामिल

ईरान कई उपग्रह लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

ईरान के अंतरिक्ष संगठन के प्रमुख ने जारी शम्सी वर्ष में कई उपग्रह लॉन्च करने के तेहरान के फ़ैसले की सूचना दी है।  

ईरान के अंतरिक्ष संगठन के प्रमुख हसन सलारिया का कहना है कि ईरान की इस साल उपग्रह लॉन्च करने की कई योजनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि ईरान ने 13वीं सरकार के नेतृत्व में अपने शहीदों की इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ महत्वपूर्ण अंतरिक्ष उपलब्धियां हासिल की हैं।

पार्सटुडे के अनुसार, श्री सालारिया ने इस संबंध में कहा कि ईरान ने पिछले 3 वर्षों में 12 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं जिनमें से 10 घरेलू लॉन्च और 2 अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च थे।

ईरान के अंतरिक्ष संगठन के प्रमुख ने एलान किया है कि ईरान 13वीं सरकार के अंत से या राष्ट्रपति चुनाव से पहले दो अंतरिक्ष प्रक्षेपण करेगा। पहला प्रक्षेपण एक रिसर्च सैटेलाइट का नमूना ले जाएगा और दूसरा लॉन्च कक्षीय स्थानांतरण ब्लॉक ले जाएगा और इसका कक्षीय परीक्षण, इसी प्रक्षेपण में किया जाएगा।

दुनिया के अंतरिक्ष चक्र से संपन्न देशों में, ईरान सहित 6 देश अब तक जीवित जीवों को अंतरिक्ष में भेजने में कामयाब रहे हैं जबकि सैटेलाइट कैरियर के क्षेत्र में दुनिया के केवल 12 देशों के पास सैटेलाइट कैरियर्स को डिजाइन करने, निर्माण करने और लॉन्च करने की ही क्षमता पायी जाती है और ईरान दुनिया के इन 12 देशों में एक है।

कीवर्ड्स: अंतरिक्ष उद्योग, उपग्रह प्रक्षेपण, सैटेलाइट लॉन्च, ईरान का अंतरिक्ष विकास, रॉकेट निर्माण, किसी जीवित जीव को अंतरिक्ष में भेजना (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

 

टैग्स