Jun १६, २०२४ १८:२९ Asia/Kolkata
  •  ईरान में दाख़िल होने में आतंकवादी गुट नाकाम

पार्सटुडे- इस्लामी गणतंत्र ईरान के सीमा सुरक्षा बल के कमांडर ने सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के सरवान नगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादी गुटों के मध्य झड़प हो जाने की सूचना दी है। इस झड़प में दो आतंकवादी मारे गये जबकि एक को गिरफ़्तार कर लिया गया।

सीमा सुरक्षा बल के कमांडर सरदार अहमद अली गुदर्ज़ी ने कहा कि सरवान नगर के ज़ीरो पाइंट सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बल आतंकवादी गुटों की विध्वंसक कार्यवाहियों पर नज़र नज़र रखे हुए हैं।

 

सरदार गुदर्ज़ी ने कहा कि पूरी तरह चौकस सीमा सुरक्षा बलों की आतंकवादी गुट के तत्वों से झड़प हो गयी जिसके दौरान दो आतंकवादी हताहत और एक अन्य को गिरफ़्तार कर लिया गया।

 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के सीमा सुरक्षा बल के कमांडर ने कुछ हथियारों को बरामद किये जाने की ओर संकेत किया और कहा कि गिरफ़्तार होने वाले एक व्यक्ति ने क़बूल किया है कि वह आतंकवादी गुट अंसारुल फ़ुरक़ान का सदस्य है।

 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के सीमा सुरक्षा बल के कमांडर ने शुक्रवार की रात को एलान किया है कि सरवान के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों की एक अन्य आतंकवादी गुट से झड़प हो गयी थी जिसमें आतंकवादियों को भारी क्षति पहुंची है। MM

 

कीवर्ड्सः सीमा सुरक्षा, इस्लामी गणतंत्र ईरान, आतंकवादी गुट, हथियार, उपकरण

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स