Jun २१, २०२४ १०:१६ Asia/Kolkata
  • चीन की नेश्नल डिफ़ेंस यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल का ईरानी सेना कमान और मुख्यालय विश्वविद्यालय का दौरा
    चीन की नेश्नल डिफ़ेंस यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल का ईरानी सेना कमान और मुख्यालय विश्वविद्यालय का दौरा

पार्सटुडे - चीन की नेश्नल डिफ़ेंस यूनिवर्सिटी के उच्च रैंकिंग प्रतिनिधिमंडल ने ईरानी सेना के कमान और मुख्यालय विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक, शैक्षिक और अनुसंधानिक क्षमताओं को जानने और निकट से देखने के मक़सद से तेहरान में इस यूनिवर्सिटी का दौरा किया।

ईरान और चीन के बीच हालिया वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में संबंध बढ़े हैं और मार्च 2021 में 25-वर्षीय व्यापक सहयोग दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करके दोनों देशों ने इस विकास को गति प्रदान की है।

पार्सटुडे के अनुसार, ईरान आर्मी के कमांड और स्टाफ़ यूनिवर्सिटी के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल हुसैन वलीवंद ज़मानी ने मेजर जनरल वू फेंगमिंग की अध्यक्षता में आए चीन के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के उच्च रैंकिंग प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की। उन्होंने इस मुलाक़ात के दौरान दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को और अधिक विस्तृत करने, रक्षा और सैन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर भी ज़ोर दिया।

ब्रिगेडियर जनरल वलिवंद ने यह बयान करते हुए कि ईरान आर्मी कमांड एंड स्टाफ यूनिवर्सिटी के पास विभिन्न स्तरों पर सेना के अधिकारियों और अन्य सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण के मैदान में महत्वपूर्ण वैज्ञानिक व शैक्षिक क्षमताएं मौजूद हैं।

उनका कहना था कि इसके अलावा शिक्षण व प्रशिक्षण और शोध व अनुसंधान के क्षेत्र में भी मूल्यवान और अद्वितीय क्षमताएं हैं। उनका कहना था कि ईरान आर्मी कमांड एंड स्टाफ यूनिवर्सिटी, चीन से भेजे जाने वाले छात्रों को फ़ारसी भाषा पढ़ाने की भी क्षमता पायी जाती है।  

ईरान आर्मी कमांड एंड स्टाफ यूनिवर्सिटी के प्रमुख ने कहा कि यह ईरान का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है जिसका 90 साल से अधिक का इतिहास है।

उनका कहना था कि यह विश्वविद्यालय रणनीति, आप्रेशन और टैक्टिक जैसे तीन लेवल के मास्टर और डॉक्टरेट के छात्रों को एडमीशन देता है।

इस बैठक में चीन की नेश्नल डिफ़ेंस यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने ईरान में होने पर संतोष व्यक्त किया और रक्षा और सैन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच शैक्षिक और अनुसंधान के मुद्दों पर बातचीत बढ़ाने का आह्वान किया।

कीवर्ड्स: ईरान-चीन सहयोग, ईरान-चीन 25-वर्षीय सहयोग दस्तावेज़, ईरान की रक्षा शक्ति, ईरान का सैन्य सहयोग। (AK)

 

टैग्स