Jun २९, २०२४ १७:३० Asia/Kolkata
  • ग़ज़ा के शहीदों के परिवारों का तेहरान बना मेज़बान
    ग़ज़ा के शहीदों के परिवारों का तेहरान बना मेज़बान

पार्सटुडे - तेहरान की जनता तूफ़ान अल-अक्सा संघर्ष के गज़ा के शहीदों के परिजनों की मेज़बानी कर रही है।

7  अक्टूबर, 2023 से, अमेरिका के समर्थन से और अंतर्राष्ट्रीय और मानवाधिकार संगठनों की आंखों के सामने, इस्राईल ने ग़ज़ा पर हमला किया और इस क्षेत्र के मज़लूम फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ खुला नरसंहार किया जो अब तक जारी है।

पार्सटुडे के अनुसार, सोमवार 1 जुलाई को तेहरान की जनता तूफ़ान अल-अक़्सा जंग के ग़ज़ा के शहीदों के परिजनों की मेजबानी करेगी।

आने वाले दिनों में, तूफ़ान अल-अक़्सा की जंग के ग़ज़ा के शहीदों के कई परिजन, जो क्षेत्र के कुछ देशों के माध्यम से ग़ज़ा छोड़ चुके हैं, तेहरान की यात्रा करेंगे।

ज्ञात रहे कि ग़ज़ा पट्टी पर इस्राईल के हमलों की शुरुआत के बाद से अब तक 37 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

कीवर्ड्ज़: इस्राईल-ग़ज़ा युद्ध, तूफ़ान अल-अक्सा, फ़िलिस्तीनी जनता के लिए समर्थन, फ़िलिस्तीनी शहीद। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स