पिज़िश्कियान या जलीली/ ईरान के लोग किसे राष्ट्रपति का पद सौंपेंगे?
(last modified Sun, 30 Jun 2024 10:38:39 GMT )
Jun ३०, २०२४ १६:०८ Asia/Kolkata
  • पिज़िश्कियान या जलीली/ ईरान के लोग किसे राष्ट्रपति का पद सौंपेंगे?

पार्सटुडे- ईरान में शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुए थे और मतगणना पूरी हो चुकी है।

ईरान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में सबसे अधिक वोट मसऊद पिज़िश्कियान और सईद जलीली को मिले इस प्रकार से कि राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी बार मतदान होगा और इन्हीं दोनों उम्मीदवारों में से कोई एक ईरान की चौदहवीं सरकार का राष्ट्रपति होगा।

 

शुक्रवार 8 तीर को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान समूचे ईरान में हुए थे।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार समूचे ईरान में 58 हज़ार 640 मतदान केन्द्रों में पड़े मतों की गणना की गयी। कुल पड़े मतों की संख्या दो करोड़ 45 लाख 35 हज़ार 185 है। इस प्रकार से कि प्रत्याशियों के लिए जो वोट पड़े उनकी स्थिति इस प्रकार है।

 

  1.  मसऊद पिज़िश्कियान-  एक करोड़ 4 लाख 15 हज़ार 991 वोट
  2.  सईद जलीली-  94 लाख 73 हज़ार 298 वोट
  3.   मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़-  33 लाख 83 हज़ार 340 वोट
  4.   मुस्तफ़ापूर मोहम्मदी-  दो लाख 6 हज़ार 397 हज़ार वोट

इस प्रकार ईरान के राष्ट्रपति उम्मीदवारों में से किसी भी उम्मीदवार को 50+1 प्रतिशत वोट हासिल नहीं हुआ और ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी बार मतदान होगा और इस बार मसऊद पिज़िश्कियान और सईद जलीली के बीच मुक़ाबला होगा।

 

प्राप्त समाचारों के अनुसार राष्ट्रपति पद के जिन दो उम्मीदवारों के बीच आख़िरी और दूसरी बार का मुक़ाबला होगा उनके बीच पहला मुनाज़ेरा व बहस 11 तीर सोमवार को और दूसरा मुनाज़ेरा 12 तीर मंगलवार को होगा।

 

उल्लेखनीय है कि ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे दौर या दूसरे चरण का चुनाव अगले शुक्रवार 15 तीर को होगा।

 

मसऊद पिज़िश्कियान का अतीतः हार्ट सर्जरी स्पेस्लिस्ट, तबरिज़ चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रमुख, ईरान के स्वास्थ्यमंत्री के सहायक व सलाहकार, ईरान की दसवीं संसद के उपसभापति, तबरिज़ से आठवीं, नवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं बार के चुनावों में प्रतिनिधि, आज़रशहर और ओस्को से ईरान की संसद मजलिस शुराये इस्लामी में प्रतिनिधि व सांसद

 

सईद जलीली का अतीतः राजनीति शास्त्र में डाक्ट्रेड, ईरान के विदेशमंत्रालय में विभिन्न पदों पर आसीन, ईरान के विदेशमंत्रालय में यूरोपीय व अमेरिकी विभाग के सहायक, ईरानी राष्ट्रपति के सहायक व सलाहकार, ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव, ईरान की परमाणु वार्ताकार टीम के प्रमुख, ईरान की हित संरक्षक परिषद के सदस्य, ईरान की विदेशी संबंध परिषद के सदस्य। MM

 

कीवर्ड्सः ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव, मसऊद पिज़िश्कियान, सईद जलीली, ईरान की चौदवीं सरकार के राष्ट्रपति

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स