अर्जेंटीना के अमिया धमाके को लेकर ईरान पर आरोप निराधार है, तेहरान
(last modified Sun, 14 Jul 2024 11:55:20 GMT )
Jul १४, २०२४ १७:२५ Asia/Kolkata
  • अर्जेंटीना के अमिया धमाके को लेकर ईरान पर आरोप निराधार है, तेहरान

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमिया धमाके में ईरानी नागरिकों की संलिप्तता के दावे को निराधार बताया है।

अर्जेंटीना के न्याय मंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बार फिर अमिया धमाके में ईरानी नागरिकों के शामिल होने का निराधार दावा किया है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने इस दावे की कड़ी निंदा की है।  

1994 में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में यहूदियों की एक सांस्कृतिक इमारत में धमाके में 85 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक घायल हो गए थे।

इस धमाके के बाद, ज़ायोनी शासन और उससे संबद्धित कुछ समूहों ने ईरान पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाया था, ताकि फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनी सेना के अपराधों से लोगों के ध्यान को भटका सके।

पार्सटुडे के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने अमिया विस्फ़ोट की 30वीं बरसी की पूर्व संध्या पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ज़ायोनी शासन के अपराधों की निंदा की।

उन्होंने कहाः असली अपराधियों की खोज और इस मामले का निश्चित रूप से हल, किसी भी तीसरे पक्ष के प्रभाव और हस्तक्षेप से बचकर ही संभव है। msm

टैग्स