वर्ल्ड शतरंज डे टूर्नामेंट में ईरान बना चैम्पियन
(last modified Mon, 22 Jul 2024 09:48:47 GMT )
Jul २२, २०२४ १५:१८ Asia/Kolkata
  • वर्ल्ड शतरंज डे टूर्नामेंट में ईरान बना चैम्पियन
    वर्ल्ड शतरंज डे टूर्नामेंट में ईरान बना चैम्पियन

पार्सटुडे- ईरान की टीम, वर्ल्ड शतरंज डे के मैत्रीपूर्ण टूर्नामेंट का चैंपियन बन गया।

1966  में, यूनेस्को ने विश्व शतरंज संघ की स्थापना के उपलक्ष्य में 20 जुलाई को विश्व शतरंज दिवस का नाम दिया है।

पार्सटुडे के अनुसार, वर्ल्ड शतरंज डे के अवसर पर रूस, मंगोलिया, सर्बिया और ईरान के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाइटनिंग सेक्शन में और एक टीम के रूप में चारपक्षीय मैत्रीपूर्ण टीम मैच ऑनलाइन आयोजित किए गए।

इस प्रतियोगिता के आख़िर में ईरानी टीम जिसमें रामतीन काकावंद,मानी परहाम अस्ल, मुहम्मद सालेह कलान्तरी, और "मुहम्मद रज़ा इस्माईल ज़ादेह शामिल थे जो अन्य प्रतियोगियों को हराकर चैंपियनशिप जीतने में सफल रही।

ज्ञात रहे कि इस खेल को पूरी दुनिया में बढ़ावा देने के लिए विश्व शतरंज दिवस का आयोजन किया जाता है। वर्ल्ड शतरंज डे इस खेल पर अधिक ध्यान देने का अवसर है जिसका इतिहास बहुत लंबा (लगभग 1500 वर्ष ईसा पूर्व) है।

 

कीवर्ड्ज़: ईरानी एथलीट, ईरानी शतरंज खिलाड़ी, विश्व शतरंज दिवस, वर्ल्ड शतरंज डे (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।