एशियाई युवा कुश्ती प्रतियोगिताओं में ईरान की निर्विवाद चैम्पियन बना
पार्सटुडे- ईरान की युवा कुश्ती टीम ने 6 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर निर्विवाद एशियाई चैम्पियनशिप की ख़िताब अपने नाम कर लिया।
एशियाई चैंपियनशिप युवा कुश्ती प्रतियोगिताएं 30 और 31 तीर माह बराबर 20 और 21 जुलाई को थाईलैंड के सिराचा शहर में आयोजित की गईं।
पार्सटुडे के अनुसार, इन प्रतियोगिताओं के आख़िर में, अली अहमदी वफ़ा ने 55 किग्रा में, इरफ़ान जरकनी ने 63 किग्रा में, अली रज़ा अब्दवली ने 77 किग्रा में, मुहम्मद हादी सैदी ने 87 किग्रा में, हमीद रज़ा किश्तकार ने 97 किलोग्राम वज़न में और अबुल फ़ज़्ल फ़त्ही तज़ंगी ने 130 किलोग्राम वजन में ईरान के लिए स्वर्ण पदक जीता।
एक अन्य ईरानी पहलवान अहमद रज़ा मोहसिन नेजाद ने भी 67 किलोग्राम भार में रजत पदक जीता जबकि 72 किलोग्राम वजन में अहूरा बोइरी और 82 किलोग्राम वजन में मुहम्मद अर्जमंद ने भी कांस्य जीते।
टीम रैंकिंग में, ईरान की राष्ट्रीय युवा कुश्ती टीम ने 6 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर 206 प्वाइंट हासिल किए जबकि क़ज़ाक़िस्तान 185 और क़िर्गिस्तान 141 प्वाइंट्स के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
कीवर्ड्ज़: ईरान में कुश्ती, ईरानी चैंपियन, एशियाई युवा कुश्ती प्रतियोगिताएं, ईरान में खेल (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए