सुप्रीम लीडर ने शहीद हनिया के पार्थिव शरीर पर नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई की इमामत में शहीद इस्माईल हनिया के पार्थिव शरीर पर नमाज़े जनाज़ा अदा की गयी।
शहीद इस्माईल हनिया की नमाज़े जनाज़ा तेहरान यूनिवर्सिटी में अदा की गयी जिसमें ईरान के सभी वरिष्ठ अधिकारी, राजनैतिक व धार्मिक नेताओं, हमास के उप प्रमुख और जेहादी फ़िलिस्तीनी संगठनों के प्रतिनिधियों और लाखों की संख्या में ईरानी जनता ने भाग लिया।
ईरान की जनता सुबह सवेरे से ही तेहरान यूनिवर्सिटी में पहुंचना शुरु हो गये थे।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने सुबह साढ़े आठ बजे के बाद तेहरान यूनिवर्सिटी में हमास के प्रमुख शहीद इस्माईल हनिया के पार्थिव शरीर पर नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई।
फ़िलिस्तीन के इस महान नेता की नमाज़े जनाज़ा के बाद शहीद इस्माईल हनिया की शवयात्रा तेहरान यूनिवर्सिटी से शुरु हुई जो आज़ादी स्क्वायर से होते हुए नव्वाब स्क्वायर पर पहुंच कर संपन्न हुई।
शहीद इस्माईल हनिया की शवयात्रा में दसियों लाख ईरानी जनता के अलावा वरिष्ठ अधिकारी, धार्मिक और राजनैतिक हस्तियों, सेना और आईआरजीसी के वरिष्ठ अधिकारी और हमास तथा फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी आंदोलन तथा क्षेत्र के प्रतिरोध के मोर्चे के अन्य गुटों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
शहीद इस्माईल हनिया की शवयात्रा में भाग लेने वाली ईरानी जनता ने ज़ायोनी शासन की कायरतापूर्ण और आतंकी कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की और इस अतिक्रमण का मुंह तोड़ जवाब दिए जाने की मांग की।
हमास के हर दिल अज़ीज़ नेता और प्रतिरोध के मोर्चे के मुजाहिद इस्माईल हनिया को इस्राईल ने कल रात एक कायरतापूर्ण कार्यवाही करते हुए तेहरान में शहीद कर दिया था।
कीवर्ड्ज़: इमाम ख़ामेनेई कौन हैं? सुप्रीम लीडर कौन हैं?, ईरान और फ़िलिस्तीन, इस्माईल हनिया कौन हैं?, इस्राईली अपराध, ग़ज़ा युद्ध (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए