2025 विश्व चैंपियनशिप के लिए ईरानी जूनियर वॉलीबॉल टीम मैदान में
पार्सटुडे- बहरैन को हराने के बाद ईरान की जूनियर वॉलीबॉल टीम, अंडर-18 एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई और उसे 2025 विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने की इजाज़त मिल गयी।
2024 अंडर-18 एशियाई वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का दूसरा चरण 1 अगस्त को बहरैन की राजधानी मनामा में शुरू हुआ जिसमें दो ग्रुप्स की शीर्ष आठ टीमें, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मुक़ाबल कर रही हैं जबकि दूसरी आठ टीमें आठवीं से सोलहवीं पोज़ीशन के लिए मुक़ाबले कर रही हैं।
पार्सटुडे के मुताबिक, ईरान की जूनियर वॉलीबॉल टीम ने टूर्नामेंट के दूसरे चरण के दूसरे मैच में बहरैन को 3-0 से हराकर जीत हासिल की थी।
ईरान की राष्ट्रीय युवा वॉलीबॉल टीम के कोच ग़ुलाम रज़ा मोमेनी मुक़द्दम के शिष्यों ने इस प्रतियोगिता के लगातार तीन सेटों में 25-12, 25-18 और 25-22 प्वाइंट्स के साथ जीत हासिल की और पिछले दो सीज़न में लगातार सातवीं जीत हासिल करते हुए इस प्रतियोगिता के चैंपियन बनकर हैट्रिक बनाने में कामयाबी हासिल की।
इस नतीजे के साथ, ईरान की राष्ट्रीय टीम ने टूर्नामेंट के दूसरे चरण में अपनी दूसरी जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बना ली।
विश्व महासंघ की कोटा प्रणाली के अनुसार, इस प्रतियोगिता की पहली चार टीमों को 2025 विश्व युवा चैम्पियनशिप में भाग लेने की इजाज़त मिलेगी। इस अहम जीत के साथ ही ईरान की जूनियर वॉलीबॉल टीम को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का लाइसेंस मिल गया और इस तरह से ईरान की राष्ट्रीय युवा वॉलीबॉल टीम दुनिया में अपना डंका बजाने में कामयाब हो गयी।
ईरान की राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल टीम, सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगी।
कीवर्ड्ज़: ईरान की जूनियर वॉलीबॉल टीम, 2024 अंडर-18 एशियाई चैंपियनशिप वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं, ईरान में वॉलीबॉल, 2025 वॉलीबॉल विश्व चैंपियनशिप। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए