ईरानी छात्रों की रोबोटेक्स टीम, दुनिया में दूसरे नंबर पर
(last modified Tue, 13 Aug 2024 12:57:40 GMT )
Aug १३, २०२४ १८:२७ Asia/Kolkata
  • ईरानी छात्रों की रोबोटेक्स टीम, दुनिया में दूसरे नंबर पर
    ईरानी छात्रों की रोबोटेक्स टीम, दुनिया में दूसरे नंबर पर

ईरान की नेश्नल रोबोटिक्स टीम ने 7 से 17 वर्ष आयु वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप का उपविजेता का ख़िताब जीत लिया।

ईरान की 7 से 17 साल की नेश्नल रोबोटिक्स टीम ने बीजिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन किया और तकनीकी रिपोर्ट के मुताबिक टीम दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रही।

ईरान की अंडर-17 प्रतियोगिता में, 48 एलीट रोबोटक्स टीम ने पांच लीग मुक़ाबलों में 3-3 के 16 के ग्रुप्स में भाग लिया। इन मुकाबलों में चीन पहले, ईरान दूसरे और रोमानिया तीसरे स्थान पर रहा।

इसके अलावा, 12 वर्ष से कम आयु के छात्रों के ग्रुप में, तीन छात्रों के दो रचनात्मक ग्रुप, प्रतियोगिता में दूसरे और तीसरे स्थान हासिल करने में सफल रहे और रजत और कांस्य पदक जीते। इस प्रतियोगिता में चीन ने पहला स्थान हासिल किया

इससे पहले, ईरान की छात्रों की राष्ट्रीय रोबोटिक्स टीम ने 2019 मलेशिया प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया था। ईरानी टीम 2022 भारत प्रतियोगिता और 2023 चीन प्रतियोगिता में रनरअप रही थी।

 

कीवर्ड्ज़: ईरानी छात्रों की रोबोटिक्स टीम, ईरान में विज्ञान की पोज़ीशन, ईरान की वैज्ञानिक प्रगति, ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों का असर। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।