ईरानः ईरानी मिसाइलों के बारे में स्काईन्यज़ का दावा मनगढ़ंत
(last modified Sun, 15 Sep 2024 10:56:07 GMT )
Sep १५, २०२४ १६:२६ Asia/Kolkata
  • ईरानः ईरानी मिसाइलों के बारे में स्काईन्यज़ का दावा मनगढ़ंत

लंदन में  ईरानी दूतावास ने रूस को ईरानी मिसाइलों को स्थानांतरित करने के बारे में स्काईन्यूज़ के दावे को रद्द करते हुए बल देकर कहा कि स्काईन्यूज़ का यह क़दम मिडिया के पेशे के आधार पर नहीं लिखा गया है बल्कि राजनीतिक कारणों से यह मनगढ़त कहानी तैयार की गयी है।

स्काईन्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रूसी झंडे के साथ एक मालवाहक जहाज़ की सैटेलाइट से ली गयी तस्वीर इस बात की सूचक है कि शायद उस पर ईरानी बैलेस्टिक मिसाइल लदे हैं।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में ईरानी दूतावास ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि न तो मिसाइल की तस्वीर है न तो मिसाइल लादने या चढ़ाने का कोई प्रमाण है और न ही इस बात का कोई प्रमाण है कि मिसाइल कहां गयी, केवल जहाज़ के एक तस्वीर के आधार पर कहा जा रहा है कि ईरान ने रूस को मिसाइल भेजा है।

 

उल्लेखनीय है कि ईरानी और रूसी अधिकारियों ने  यूक्रेन युद्ध के बारे में एक दूसरे से सैनिक सहयोग का बारमबार खंडन किया है और कहा है कि इस प्रकार का दावा निराधार है। ईरान के विदेशमंत्री सैय्यद अब्बास इराक़ची ने भी सोशल साइट "एक्स" पर एक पोस्ट प्रकाशित करके कहा है कि ईरान ने रूस को कोई बैलेस्टिक मिसाइल नहीं भेजा है। MM

कीवर्ड्सः ईरान और रूस के मध्य सहयोग, लंदन में ईरानी दूतावात, रूस-यूक्रेन जंग, स्काईन्यूज़

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।