रेल ट्रांज़िट के क्षेत्र में ईरान की ज़बरदस्त वृद्धि
(last modified Thu, 19 Sep 2024 10:04:05 GMT )
Sep १९, २०२४ १५:३४ Asia/Kolkata
  • रेल ट्रांज़िट के क्षेत्र में ईरान की ज़बरदस्त वृद्धि
    रेल ट्रांज़िट के क्षेत्र में ईरान की ज़बरदस्त वृद्धि

पार्सटुडे – 1403 हिजरी शम्सी वर्ष के पहले पांच महीनों में, ईरान के रेलवे विभाग को ट्रांज़िट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि का सामना रहा है।

सन 1403 हिजरी शम्सी के पहले पांच महीनों में ईरान के रेलवे विभाग का प्रदर्शन, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में रेल ट्रांज़िट में 47 प्रतिशत की वृद्धि ज़ाहिर करता है।

पार्सटुडे के अनुसार, प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, रेल विभाग द्वारा ट्रांज़िट कार्गो की मात्रा 773 हज़ार टन तक पहुंच गई है जो पिछले वर्ष की समान अवधि में यानी (526 हज़ार टन) की तुलना में 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

यात्री परिवहन के क्षेत्र में, हिजरी शम्सी वर्ष 1403 के पहले पांच महीनों में रेलवे विभाग का क्रियाकलाप ज़ाहिर करता है कि इस अवधि के दौरान 12.8 मिलियन लोगों ने ट्रेन से यात्रा की है। माल ढुलाई क्षेत्र में, 17 मिलियन टन माल रेल नेटवर्क द्वारा ले जाया गया है।

 

कीवर्ड्ज़: ईरान का रेल ट्रांज़िट, ईरान का परिवहन बेड़ा, ईरान का आयात और निर्यात (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।