Oct ०५, २०२४ १२:२० Asia/Kolkata
  • नवातीम एयर बेस पर हमला
    नवातीम एयर बेस पर हमला

पार्सटुडे - ज़ायोनी शासन के लक्ष्यों और सैन्य और सुरक्षा सिस्टम्स के ख़िलाफ ईरान के सशस्त्र बलों द्वारा मिसाइल हमलों के दौरान इस शासन के तीन मुख्य सैन्य हवाई अड्डों को गंभीर रूप से नष्ट कर दिया गया था।

ईरानी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ़ के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाक़िरी का कहना है: ज़ायोनी शासन के तीन मुख्य सैन्य हवाई अड्डे, आतंक के केंद्र के रूप में मोसाद, एफ़-35 एयर बेस के रूप में नवातिम एयर बेस और हैत्ज़रीम एयर बेस आईआरजीसी के मिसाइल हमले का निशाना बने थे।

पार्सटुडे के अनुसार, मेजर जनरल बाक़िरी ने मक़बूज़ा क्षेत्रों में ज़ायोनी शासन की सैन्य सुविधाओं पर आईआरजीसी के मिसाइल हमलों पर बयान जारी किया। उनका कहना था: इस ऑप्रेशन में, ज़ायोनी शासन के टैंकों, कर्मियों के वाहनों, कर्मियों के रणनीतिक राडार और जमा होने के स्थान, ग़ज़ा के आसपास के क्षेत्र को जिन्होंने ग़ज़ा के लोगों का नरसंहार किया था, नष्ट कर दिया गया।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एलान के अनुसार, इस हक़ीक़त के बावजूद कि उल्लेखित क्षेत्र सबसे उन्नत और बड़े पैमाने की रक्षा प्रणालियों द्वारा लैसे थे और 90 प्रतिशत सफलतापूर्वक लक्ष्यों पर लगे।

ईरान के मिसाइल हमले के बाद, मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन के उत्तर में उम्मुल-फ़हम, यूकनेआम और अन्य शहरों में ख़तरे के सायरन बजने लगे।

इस बीच, ज़ायोनी शासन टीवी के चैनल 13 के सैन्य रिपोर्टर ने बताया कि ईरान ने सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमला किया और उसकी मिसाइलें नागरिक क्षेत्रों पर नहीं गिरीं।

चैनल ने मंगलवार शाम को यह भी ख़ुलासा किया कि नेतन्याहू और कई इज़राइली मंत्री कई घंटों तक क़ुद्स शहर में भूमिगत एक सुरक्षित स्थान पर छिपे रहे। ज़ायोनी शासन के ठिकानों पर दर्जनों ईरानी मिसाइलें दाग़ने के बाद, तेल अवीव में बेन गुरियन एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने मंगलवार रात एक बयान में घोषणा की कि: इस्माईल हनीया, सैयद हसन नसरल्लाह और मेजर जनरल अब्बास नीलफ़ुरूशान की शहादत के जवाब में, उसने मक़बूज़ा क्षेत्रों के केन्द्र को निशाना बनाया है।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इस घोषणा में ज़ोर दिया: यह ऑप्रेशन क़ानूनी रक्षा के अधिकार के ढांचे के भीतर और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के आधार पर किया गया था और दुश्मन की किसी भी मूर्खता का जवाब विनाशकारी और एसे तरीक़े से जवाब दिया जाएगा जो पछताने पर मजबूर कर देगा।

 

कीवर्ड्ज़: ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2, आईआरजीसी मिसाइल हमला, इज़राइल की हार (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स