ईरान पर इस्राईल द्वारा किये गये हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भर्त्सना
पार्सटुडे- सऊदी अरब, मलेशिया, पाकिस्तान और ओमान के विदेशमंत्रालयों ने अलग- अलग बयान जारी करके ईरान पर इस्राईली हमले की भर्त्सना की है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के एअर डिफ़ेन्स के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी करके एलान किया था कि ज़ायोनी सरकार ने शनिवार को तनावजनक कार्यवाही के अंतर्गत तेहरान,ख़ूज़िस्तान और ईलाम प्रांतों में कुछ सैनिक केन्द्रों पर हमला जिसका ईरानी डिफ़ेन्स ने कामयाबी व सफ़लता के साथ मुक़ाबला किया।
जारी किये गये बयान के अनुसार सीमित पैमाने पर कुछ बिन्दुओं को नुकसान पहुंचा है और इस घटना के पहलुओं की समीक्षा की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में विश्व के विभिन्न देशों ने इस्राईल के ईरान के पर हमले की भर्त्सना की है और उसे अंतरराष्ट्रीय काऩूनों का ख़ुला उल्लंघन बताया है।
मलेशिया के विदेशमंत्रालय ने ईरान पर इस्राईली हमले की प्रतिक्रिया में एक बयान जारी करके कहा है कि मलेशिया ईरान पर इस्राईली हमले की भर्त्सना करता है और उसे वह अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का खुला उल्लंघन और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा मानता है।
इसी प्रकार मलेशिया के विदेशमंत्राल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ज़ायोनी सरकार की कार्यवाहियां पश्चिम एशिया के क्षेत्र में लड़ाई के विस्तृत होने और एक बड़ा संकट उत्पन्न होने का कारण बन सकती हैं।
सऊदी अरब के विदेशमंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि वह सैनिक आक्रमण, जिसका इस्लामी गणतंत्र ईरान का सामना हुआ, अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है और सऊदी अरब उसकी भर्त्सना करता है।
सऊदी अरब के विदेशमंत्रालय ने इसी प्रकार विश्व समुदाय और प्रभावी व सक्रिय पक्षों का आह्वान किया है कि वे तनावों को कम करने और क्षेत्र में लड़ाई को ख़त्म कराने में अपनी ज़िम्मेदारियों पर अमल करें।
पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि ईरान पर इस्राईल के हमले ईरानी संप्रभुता, राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन हैं।
ओमान के विदेशमंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके इस्लामी गणतंत्र ईरान पर इस्राईल के हमले की कड़ी भर्त्सना की और उसे ईरान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का खुला उल्लंघ बताया है। MM
कीवर्ड्सः ईरान पर ज़ायोनी सरकार का हमला, ईरान पर इस्राईली हमले पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया, ईरान का डिफ़ेन्स सिस्टम, ईरान की प्रतिरक्षा शक्ति