ईरानः यूरोपीय संघ अपने हितों को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों पर प्राथमिकता देता है
(last modified Sun, 27 Oct 2024 13:57:27 GMT )
Oct २७, २०२४ १९:२७ Asia/Kolkata
  • ईरानः यूरोपीय संघ अपने हितों को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों पर प्राथमिकता देता है

पार्सटुडे- ब्रसल्ज़ में ईरानी दूतावास ने ईरान पर ज़ायोनी सरकार के हमलों के बाद इस संबंध में यूरोपीय संघ की कमज़ोर प्रतिक्रिया पर कहा है कि यह संघ अपने हितों को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों पर प्राथमिकता देता है।

ब्रसल्ज़ में इस्लामी गणतंत्र ईरान के दूतावास ने सोशल प्लेटफ़ार्म एक्स पर लिखा कि ईरान पर इस्राईल के हमले की भर्त्सना करने में यूरोपीय संघ का दृष्टिकोण ध्यानयोग्य कमज़ोर है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस संदेश में आया है कि यह स्टैंड इस बात का सूचक है कि यूरोपीय संघ और उसके सदस्य देश संकीर्ण विचारों पर आधारित अपने हितों को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों पर प्राथमिकता देते हैं।

 

यूरोपीय संघ ने एक बयान जारी करके ईरान पर इस्राईल के हमले की भर्त्सना किये बिना तनावों को अधिक होने से रोकने के लिए दोनों पक्षों से अधिक से अधिक संयंम से काम लेने का आह्वान किया।

 

उल्लेखनीय है कि शनिवार को ज़ायोनी सरकार ने तनाव में वृद्धि करने वाले कार्य के अंतर्गत ईरान पर हमला किया था।

 

ईरान के एअर डिफ़ेन्स के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी करके एलान किया था कि ज़ायोनी सरकार ने शनिवार को तनावजनक कार्यवाही के अंतर्गत तेहरान,ख़ूज़िस्तान और ईलाम प्रांतों में कुछ सैनिक केन्द्रों पर हमला जिसका ईरानी डिफ़ेन्स ने कामयाबी व सफ़लता के साथ मुक़ाबला किया।

 

जारी किये गये बयान के अनुसार सीमित पैमाने पर कुछ बिन्दुओं को नुकसान पहुंचा है और इस घटना के पहलुओं की समीक्षा की जा रही है। MM

 

कीवर्ड्सः ईरान पर ज़ायोनी सरकार के हमले, यूरोपीय संघ और इस्राईल के सहयोग, ब्रसल्ज़ में इस्लामी गणतंत्र ईरान का दूतावास, ईरान पर ज़ायोनी सरकार के हमले की भर्त्सना