ईरान में सार्वजनिक शोक का एलान
-
ईरानी सरकार की प्रवक्ता फ़ातेमा मोहाजेरानी की तस्वीर
पार्सटुडे- ईरान की शहीद रजाई बंदरगाह में भीषण विस्फ़ोट के बाद ईरानी सरकार ने सोमवार को समूचे देश में सार्वजनिक शोक का एलान कर दिया है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार की प्रवक्ता फ़ातेमा मोहाजेरानी ने कल रविवार को कहा था कि सोमवार को समूचे ईरान में सार्वजनिक शोक रहेगा।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई और इस घटना की जांच और इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति की बंदरअब्बास यात्रा की सूचना दी।
शहीद रजाई बंदरगाह की अंतिम स्थिति की निकट से समीक्षा व निरीक्षण के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति रविवार को हुर्मुज़गान प्रांत के केन्द्रीय नगर बंदरअब्बास की यात्रा पर गये थे।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति प्रांत के आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ आपात बैठक करेंगे ताकि वे रिपोर्टों को सुनकर प्रभावित लोगों की सहायता और जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई के लिए आवश्यक आदेश दे सकें।
ईरान के दक्षिण में स्थित शहीद रजाई बंदरगाह में शनिवार को लगभग 12 बजे विस्फ़ोट हुआ था जिसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
विस्फ़ोट इतना भीषण था कि आसपास की कुछ इमारतों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
इस विस्फ़ोट में अब तक 45 से अधिक लोग हताहत हो चुके हैं जबकि 190 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
अब तक बेलारूस, आर्मीनिया, रूस, सऊदी अरब, क्यूबा, वेनेज़ोएला, बहरैन, तुर्किये, ओमान, इराक़, ताजिकिस्तान और जापान सहित बहुत से देशों ने मारे जाने वाले लोगों के परिजनों और ईरानी सरकार व राष्ट्र के प्रति सहानुभूति जताई है। MM