ईरान अफ़ग़ानिस्तान को सबसे बड़ा निर्यातक देश
पार्सटुडे- अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की सरकार ने एलान किया है कि अफ़ग़ानिस्तान ईरानी वस्तुओं का सबसे बड़ा आयातक देश है।
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान सरकार के सांख्यिकी विभाग ने एक रिपोर्ट जारी करके रविवार को एलान किया है कि पिछले वर्ष हिजरी शमसी 1403 साल के आरंभिक कुछ महीनों में ईरान ने 869 मिलियन डा᳴लर मूल्य की वस्तुओं का निर्यात अफ़ग़ानिस्तान को किया।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने जिन चीज़ों का निर्यात अफ़ग़ानिस्तान को किया उनमें तेल पदार्थ और तेल, गाड़ियों के कलपुर्ज़े, गाड़ियां और विभिन्न प्रकार के इस्पात आदि।
इस रिपोर्ट के आधार पर ईरान के बाद चीन था जिसने 438 मिलियन डा᳴लर और उसके बाद पाकिस्तान था जिसने 396 मिलियन डा᳴लर मूल्य की वस्तुओं का निर्यात अफ़ग़ानिस्तान को किया था। इस प्रकार ईरान अफ़ग़ानिस्तान को निर्यात करने वाली वस्तुओं में पहले स्थान पर था जबकि चीन दूसरे स्थान और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर था। MM