पिज़िश्कियान और पुतीन की नई बातचीत में किन बातों पर बल दिया गया?
(last modified Thu, 08 May 2025 11:53:46 GMT )
May ०८, २०२५ १७:२३ Asia/Kolkata
  • दाहिनी तरफ़ः ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान बायीं तरफ़ः रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन
    दाहिनी तरफ़ः ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान बायीं तरफ़ः रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन

पार्सटुडे- ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने हालिया टेलीफ़ोनी वार्ता में द्वितीय विश्व युद्ध में रूस की 80वीं विजय की वर्षगांठ पर रूसी राष्ट्रपति पुतीन और इस देश के लोगों को मुबारकबाद दी है।

ईरानी राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने अपनी हालिया टेलीफ़ोनी वार्ता में व्यापारिक संबंधों में विस्तार, स्ट्रैटेजिक सहयोग और अंतरराष्ट्रीय विषयों सहित विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे से वार्ता की।

 

पार्सटुडे ने ब्रिक्स टीवी चैनल के हवाले से बताया है कि इस वार्ता में दोनों पक्षों ने विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाये जाने और विदेशी नीतियों में समन्वय पर बल दिया।

 

आर्थिक सहयोग में विस्तार

इस वार्ता का एक केन्द्र बिन्दु व्यापारिक संबंधों में विस्तार और द्विपक्षीय पूंजी निवेश था। इसी प्रकार दोनों देशों के नेताओं ने परिवहन और ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी संयुक्त परियोजनाओं को लागू करने पर बल दिया। यह विषय इस बात का सूचक है कि दोनों पक्ष अपने आर्थिक संबंधों को मज़बूत व विस्तृत करने के इच्छुक हैं।

 

इसी प्रकार 17 जनवरी को ईरान के राष्ट्रपति पिज़िश्कियान जो रूस की यात्रा पर गये थे और इस यात्रा के दौरान जिस समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे उसके बारे में भी दोनों पक्षों ने वार्ता की।

 

ईरान का परमाणु कार्यक्रम और ओमान की मध्यस्थ की भूमिका

इस टेलीफ़ोनी वार्ता में दोनों पक्षों ने ओमान द्वारा ईरान की परमाणु वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभाये जाने के बारे में भी विचारों का आदान- प्रदान किया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने इस संबंध में एक न्यायपूर्ण समझौते के प्रति अपने समर्थन की घोषणा की।   

 

सहानुभूति जताना और एक दूसरे को मुबारक बाद देना

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने ईरानी लोगों और सरकार के प्रति 26  अप्रैल को शहीद रजाई बंदरगाह पर होने वाले विस्फ़ोट में मरने वालों के प्रति सहानुभूति जताई। उस विस्फ़ोट में दसियों लोग मारे गये थे। दूसरी ओर ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने द्वितीय विश्व युद्ध में रूसी विजय की 80वीं विजय की वर्षगांठ के अवसर पर पुतीन और रूसी लोगों को बधाई दी। MM