इराक़ची रोम रवाना हुए / बक़ाई: अमेरिका के नए प्रतिबंध इस बात के सूचक हैं कि यह देश कूटनीति में गंभीर नहीं है
(last modified Fri, 23 May 2025 09:10:40 GMT )
May २३, २०२५ १४:४० Asia/Kolkata
  • ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास इराक़ची
    ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास इराक़ची

पार्स टुडे – इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री, ईरान और अमेरिका के बीच होने वाली अप्रत्यक्ष वार्ताओं के पाँचवें दौर में भाग लेने के लिए, जो ओमान की मध्यस्थता में आयोजित की जा रही है, इटली की राजधानी रोम रवाना हुए।

शुक्रवार की सुबह, ईरान के विदेश मंत्री एक राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल के साथ रोम के लिए रवाना हुए। इस प्रतिनिधिमंडल में क़ानूनी, राजनीतिक, बैंकिंग और वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ शामिल हैं। उनका उद्देश्य अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि के साथ अप्रत्यक्ष वार्ताओं के पाँचवें दौर को फ़िर से आरंभ करना है।

 

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास इराक़ची अब तक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ़ के साथ चार बार अप्रत्यक्ष रूप से और ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी की मध्यस्थता में बातचीत कर चुके हैं जिनमें से तीन बार मस्कट में और एक बार रोम में वार्ता हुई है।

 

इराक़ची ने गुरुवार रात एक टेलीविज़न कार्यक्रम में कहा: हम अपने अधिकारों से पीछे नहीं हटेंगे। हमारा परमाणु कार्यक्रम, जिसमें यूरेनियम संवर्धन भी शामिल है, जारी रहना चाहिए। लेकिन साथ ही हम भरोसा बहाल करने वाले और पारदर्शिता बढ़ाने वाले क़दम उठाने को तैयार हैं और हम व्यापक निरीक्षण भी स्वीकार कर सकते हैं क्योंकि हमें अपने परमाणु कार्यक्रम के शांतिपूर्ण होने पर पूरा विश्वास है।

 

हाल के दिनों में अमेरिकी अधिकारियों ने, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके पश्चिम एशिया मामलों के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ़, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और व्हाइट हाउस व विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शामिल हैं, एक ग़ैर-पेशेवर रवैये में दावा किया कि ईरान के साथ बातचीत में उनका एकमात्र स्वीकार्य विषय यूरेनियम संवर्धन को पूरी तरह बंद कर देना है जबकि यह ईरान की लाल रेखा व रेड लाइन है।

 

इन वार्ताओं में ईरान की मुख्य मांग यह है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए एकतरफ़ा और ग़ैरक़ानूनी प्रतिबंधों को प्रभावी रूप से हटाया जाए।

 

ईरान, परमाणु हथियार अप्रसार संधि (NPT) का एक ज़िम्मेदार सदस्य होने के नाते, यूरेनियम संवर्धन को अपना वैध अधिकार मानता है और ईंधन चक्र को बनाए रखने पर ज़ोर व बल देता है।

 

इसी बीच, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बक़ाई ने शुक्रवार सुबह अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए नए प्रतिबंधों की प्रतिक्रिया में "एक्स" पर लिखा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो के नेतृत्व में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जब निर्माण क्षेत्र को भी प्रतिबंधों के दायरे में शामिल किया, तो अमेरिका की ईरान के विरुद्ध लंबे समय से चली आ रही शत्रुता और ग़ैरकानूनी ज़बरदस्ती की कार्रवाईयों में एक नया रिकॉर्ड बना दिया। यह क़दम दुष्टतापूर्ण, ग़ैरकानूनी और अमानवीय है।

 

बक़ाई के अनुसार यह क़दम पाँचवें दौर की वार्ताओं की पूर्व संध्या पर अमेरिका की कूटनीति में निष्ठा और गंभीरता को और अधिक संदेह के घेरे में डालता और उस पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

 

ग़ौरतलब है कि अमेरिका सरकार ने ईरान के साथ होने जा रही अप्रत्यक्ष वार्ताओं के पाँचवें दौर से ठीक पहले, गुरूवार को इस्लामी गणराज्य ईरान के निर्माण क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगा दिये। mm