ईरानी खिलाड़ी एशियाई स्केटिंग चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीते
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i139206-ईरानी_खिलाड़ी_एशियाई_स्केटिंग_चैंपियनशिप_में_रजत_और_कांस्य_पदक_जीते
पार्स टुडे – ईरानी खिलाड़ियों ने एशियाई स्केटिंग चैंपियनशिप में एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता।
(last modified 2025-07-28T13:43:46+00:00 )
Jul २४, २०२५ १५:५५ Asia/Kolkata
  • ईरानी खिलाड़ी तराना अहमदी
    ईरानी खिलाड़ी तराना अहमदी

पार्स टुडे – ईरानी खिलाड़ियों ने एशियाई स्केटिंग चैंपियनशिप में एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता।

एशियाई चैंपियनशिप के पहले दिन की प्रतियोगिताएं इनलाइन फ्री स्टाइल स्केटिंग की स्पीड स्लालोम श्रेणी में युवाओं और वयस्कों के वर्ग में पुरुषों और महिलाओं की स्पर्धाओं के साथ जारी रहीं।

 

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को महिलाओं के वयस्क वर्ग में ईरानी खिलाड़ी तराना अहमदी, जो विश्व स्केटिंग खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं, ने प्रारंभिक और नॉकआउट दोनों चरणों में शानदार प्रदर्शन किया और सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

 

इस ईरानी एथलीट ने फाइनल मुकाबले में रजत पदक हासिल किया।

 

वहीं पुरुषों के वर्ग में रज़ा लसानी ने तीसरे स्थान के मुकाबले में ताइवान के एक मजबूत खिलाड़ी से मुकाबला किया और उसे हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। mm