विश्व स्वर्ण पदक ईरानी महिला वुशु खिलाड़ी के हाथ में
-
ईरानी खिलाड़ी ज़हरा कियानी वुशु विश्व चैंपियनशिप में
पार्स टुडे – इस्लामी गणराज्य ईरान की प्रतिनिधि ज़हरा कियानी ने शानदार प्रदर्शन के साथ वुशु विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता।
पार्स टुडे के अनुसार 2025 की 17वीं वुशु विश्व चैंपियनशिप का चौथा दिन शनिवार 15 शहरीर को ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में शुरू हुआ। ताओलू में चियांगशू फॉर्म के आयोजन में ईरानी खिलाड़ी ज़हरा कियानी मैदान में उतरी और अपने प्रदर्शन के अंत में 27 खिलाड़ियों के बीच प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक की विजेता बनी।
इसके पहले सांडा के 90 किलोग्राम वर्ग में समूह चरण के दूसरे दौर में महदी मुरादी ने मेक्सिको के क्रूज़ पेरेज़ का सामना किया और पहले ही राउंड में तकनीकी नॉकआउट से विजयी होकर स्वर्ण पदक जीत लिया, जिससे ब्राज़ील में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में ईरानी वुशु दल का पहला स्वर्ण पदक ईरान की झोली में आया। mm