ईरान के विश्व फ़्रीस्टाइल रेसलिंग चैम्पियनशिप में सोने, चाँदी और कांस्य पदक
-
ईरान के हैवीवेट फ़्रीस्टाइल पहलवान अमीरहुसैन ज़ारेअ
पार्स टुडे - ईरान के हैवीवेट फ़्रीस्टाइल पहलवान ने विश्व चैंपियनशिप में ईरान के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
विश्व फ़्रीस्टाइल रेसलिंग चैंपियनशिप में पहले चार भार वर्गों के फाइनल और रैंकिंग मुकाबले रविवार की शाम ज़ाग्रेब में आयोजित किए गए। पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के अमीरहुसैन ज़ारेअ, जिनके नाम पहले से दो विश्व स्वर्ण पदक और ओलंपिक का रजत व कांस्य पदक हैं, ने फाइनल मुकाबले में आज़रबाइलान के पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता "ग्योर्गी मश्विल्दिश्विली" का सामना किया और अंत में 5-0 के अंतर से जीत दर्ज कर तीसरी बार विश्व स्वर्ण पदक जीत लिया।
साथ ही इस प्रतियोगिता में ईरान के अहमद मोहम्मद नेज़ादजवाँ ने 61 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता और ईरान के अन्य पहलवान कामरान क़ासिमपुर ने 86 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। mm