ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती टीम विश्व चैंपियन बन गई
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i139976-ईरान_की_फ्रीस्टाइल_कुश्ती_टीम_विश्व_चैंपियन_बन_गई
पार्स टुडे – इस्लामी गणराज्य ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती राष्ट्रीय टीम समय से पहले ही विश्व चैंपियनशिप की विजेता बन गई।
(last modified 2025-09-17T10:45:16+00:00 )
Sep १६, २०२५ १४:४४ Asia/Kolkata
  • ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती टीम विश्व चैंपियन बन गई
    ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती टीम विश्व चैंपियन बन गई

पार्स टुडे – इस्लामी गणराज्य ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती राष्ट्रीय टीम समय से पहले ही विश्व चैंपियनशिप की विजेता बन गई।

सोमवार को विश्व चैम्पियनशिप के समापन से एक दिन पहले ही ईरान की राष्ट्रीय टीम ने इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया जबकि ईरानी टीम के पास अब भी स्वर्ण पदक जीतने का अवसर मौजूद है।

 

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में आयोजित 2025 विश्व चैम्पियनशिप में अब तक ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती की टीम ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक जीते हैं और "रहमान अमूज़ादे" तथा "अमीरअली आज़रपीरा" के फाइनल में पहुंचने के कारण अमेरिका से आगे रहते हुए समय से पहले ही विश्व चैंपियन बन गई।

 

यह ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती की राष्ट्रीय टीम की छठी विश्व चैम्पियनशिप जीत है। इससे पहले ईरान ने 1961, 1965, 1998, 2002 और 2013 में विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

 

साथ ही ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती की राष्ट्रीय टीम ने 1971, 1973, 1995, 2006, 2011, 2014, 2015, 2022 और 2023 में 9 बार उपविजेता का स्थान प्राप्त किया है और 14 बार तीसरे स्थान पर रही है।

 

पिज़िश्कियान ने ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती राष्ट्रीय टीम की चैंपियनशिप पर बधाई दी।

 

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति मसूद पिज़िश्कियान ने सोमवार रात एक संदेश में क्रोएशिया में आयोजित विश्व प्रतियोगिताओं में ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती की राष्ट्रीय टीम की चैंपियनशिप पर बधाई देते हुए कहा:

ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती राष्ट्रीय टीम के वीर पुरुषों की गौरवपूर्ण चैंपियनशिप जिन्होंने 12 साल के बाद इतिहास में छठी बार विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया, ने एक बार फिर प्रिय ईरान का नाम विश्व खेलों की शिखर चोटी पर पहुंचा दिया और महान ईरानी राष्ट्र के हृदय को खुशी और गौरव प्रदान किया। mm