सीरिया के साथ स्ट्रैटिजिक सहयोग जारी रहेगा, लारीजानी
Jun ०८, २०१६ १८:२४ Asia/Kolkata
ईरान के संसद सभापति ने सीरिया की नई संसद सभापति सुश्री हदिया ख़लफ़ अब्बास के नाम संदेश में कहा कि सीरिया में शांति व स्थिरता लाने के लिए सीरियाई सरकार व राष्ट्र के साथ बहुपक्षीय सहयोग ईरान की नीति है।
इरना के अनुसार, डॉक्टर अली लारीजानी ने इस संदेश में, जो बुधवार को प्रकाशित हुआ, सीरिया की नई संसद सभापति को बधाई के साथ उम्मीद जतायी कि उनके कार्यकाल में दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संसदीय सहयोग व मैत्रीपूर्ण संबंध बढ़ेंगे।
इस संदेश में ईरानी संसद सभापति ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों के सफ़ाए और मित्र सीरियाई राष्ट्र की सफलता व प्रगति की कामना की।
हदिया ख़लफ़ अब्बास सीरिया के राष्ट्रीय एकता गठबंधन की सदस्य हैं और नजतद अन्ज़ूर उनके सहायक के तौर पर चुने गये हैं। (MAQ/N)