एशिया चैम्पियनशिप रोइंग प्रतियोगिता में ईरानी महिला ने स्वर्ण पदक जीता
-
ईरानी खिलाड़ी फ़ातेमा मुजल्लल जिन्होंने वियतनाम में आयोजित एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
ईरानी महिला फ़ातिमा मुज्जलल ने वियतनाम में आयोजित एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
पार्स टुडे के अनुसार फ़ाइनल मुकाबले समाप्त हुए और ईरान को एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल हुआ। ईरान की पुरुष और महिला रोइंग टीम ने कुल दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ अपनी प्रतियोगिता समाप्त की।
फ़ातिमा मुजल्लल ने महिला सिंगल हेवीवेट फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। वहीं ज़ैनब नौरोज़ी ने महिला सिंगल लाइटवेट फाइनल में 8:24.75 का रिकॉर्ड बनाकर रजत पदक हासिल किया। इस वर्ग में हांगकांग की खिलाड़ी ने स्वर्ण और क़ज़्ज़ाकिस्तान की खिलाड़ी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
ईरान की महिला फुटबॉल टीम की कोच वर्ष 2025 की एशियाई फुटबॉल सर्वश्रेष्ठ कोच चुनी गई। इस समारोह में मरज़िये जाहफरी को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला कोच और सालार आक़ापूर को एशियाई फुटसाल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। MM