ईरान के पुरुषों ने विश्व ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया
-
ईरान के पुरुषों ने विश्व ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया
पार्स टुडे – ईरान की राष्ट्रीय पुरुष ताइक्वांडो टीम ने चीन में हुई 27वीं विश्व चैम्पियनशिप में उपविजेता का ख़िताब हासिल किया।
27वीं विश्व ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में विभिन्न देशों के 989 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 24 से 28 अक्टूबर तक चीन के वूशी शहर में आयोजित हुई।
पार्स टुडे ने इरना का हवाला देते हुए बताया है कि ईरान की पुरुष टीम ने 15 खिलाड़ियों के साथ भाग लिया और एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीते।
ईरानी टीम ने तीन रंगीन पदकों के साथ अपनी सफलता दर्ज की:
स्वर्ण पदक: अबुलफ़ज़ल ज़ंदी
रजत पदक: महदी हाजी-मूसवी
कांस्य पदक: आमिरसीना बख़्तियारी
विश्व ताइक्वांडो महासंघ के अनुसार पुरुष ताइक्वांडो वर्ग में ईरान की टीम दक्षिण कोरिया के बाद उपविजेता रही।
इसके अलावा ब्राजील, उज्बेकिस्तान और मिस्र क्रमशः तीसरा से पांचवां स्थान हासिल करने में सफल रहे।
ईरान की टीम 2017 के बाद आठ साल के अंतराल के बाद तीन पदक जीतकर फिर से विश्व चैम्पियनशिप के मंच पर लौटी।
महिलाओं के वर्ग में तुर्की की राष्ट्रीय टीम पहले स्थान पर रही ब्राजील उपविजेता और हंगरी तीसरे स्थान पर रही।
चीन और ताइवान क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। MM