बक़ाई: अमेरिका की कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप ईरानी नागरिक शहीद हुए हैं
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i142428-बक़ाई_अमेरिका_की_कार्रवाइयों_के_परिणामस्वरूप_ईरानी_नागरिक_शहीद_हुए_हैं
पार्स टुडे- ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के विपरीत अमेरिका की कार्रवाइयों के संदर्भ में अमेरिकी सरकार की अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारी पर ज़ोर देते हुए कहा कि वॉशिंगटन की नीतियों और कदमों के परिणामस्वरूप पिछले वर्षों में कई ईरानी नागरिक शहीद हुए हैं।
(last modified 2026-01-19T12:10:39+00:00 )
Jan १९, २०२६ १७:३८ Asia/Kolkata
  • ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बक़ाई
    ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बक़ाई

पार्स टुडे- ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के विपरीत अमेरिका की कार्रवाइयों के संदर्भ में अमेरिकी सरकार की अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारी पर ज़ोर देते हुए कहा कि वॉशिंगटन की नीतियों और कदमों के परिणामस्वरूप पिछले वर्षों में कई ईरानी नागरिक शहीद हुए हैं।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बक़ाई ने रविवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध अमेरिका के अपराधों की क़ानूनी पैरवी का उल्लेख किया और कहा: अंतरराष्ट्रीय क़ानून के स्थापित सिद्धांतों के अनुसार, किसी भी राज्य द्वारा किया गया हर अवैध कृत्य उसके लिए अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारी पैदा करता है, और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के विपरीत किए गए कार्यों के लिए जवाबदेही आवश्यक है।

 

बक़ाई-हामाने ने आगे कहा: ईरान का विदेश मंत्रालय पिछले दशकों में अमेरिका की अनेक आपराधिक कार्रवाइयों, जिसमें अवैध प्रतिबंधों के प्रभाव और परिणाम भी शामिल हैं, का दस्तावेज़ीकरण कर चुका है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरणों में दर्ज कराया है।

 

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस्लामी क्रांति रक्षक कोर की क़ुद्स फ़ोर्स के पूर्व कमांडर शहीद लेफ्टिनेंट जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या को अंतरराष्ट्रीय अपराध का स्पष्ट उदाहरण बताते हुए कहा: यह कार्रवाई तथा हालिया हमले, जिनमें निर्दोष नागरिकों की जान गई, अंतरराष्ट्रीय क़ानून के खुले उल्लंघन के स्पष्ट प्रमाण हैं, और ईरान की इस्लामी गणराज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह इन अपराधों का विभिन्न स्तरों पर क़ानूनी और राजनीतिक रूप से पीछा करे।

 

बक़ाई-हामाने ने वॉशिंगटन की तनाव बढ़ाने वाली नीति की आलोचना करते हुए ज़ोर दिया: अमेरिका की हस्तक्षेपकारी नीति और अधिकतम दबाव की रणनीति क्षेत्र में अस्थिरता और तनाव का मुख्य कारण है और ईरानी राष्ट्र के अधिकारों के समर्थन के किसी भी दावे को ऐसे समय में पेश किया जाता है जब इस देश के प्रतिबंध और शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयाँ सीधे तौर पर लोगों की आजीविका और जीवन को निशाना बना रही हैं।

 

ईरान की कूटनीतिक व्यवस्था के प्रवक्ता ने आगे कहा: ईरान की इस्लामी गणराज्य, कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए अपने राष्ट्र के अधिकारों की रक्षा करेगा और अमेरिका के अवैध दबावों व अपराधों को बिना जवाब और बिना पैरवी के नहीं छोड़ेगा। mm