चाबहार समझौता भू-राजनीति को बदल देगा, भारतीय जनरल
भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जनरल गगन दीप बख़्शी ने कहा है कि ईरान,भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुआ चाबहार समझौता, क्षेत्र की भू-राजनीति को बदल देगा।
जनरल गगनदीप बख़्शी ने गुरुवार को इर्ना से इंटर्व्यू में कहा कि ईरान, भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सहयोग, व्यापक क्षेत्रीय सहयोग के आरंभ होने में अहम क़दम है। इसी प्रकार इस समझौते से मध्य एशिया, कॉकेशिया और रूस के बाज़ार तक पहुंच संभव होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर-दक्षिण गलियारे के सक्रिय होने से क्षेत्रीय समीकरण बदल जाएंगे और इससे ईरान, भारत और अफ़ग़ानिस्तान में आर्थिक रौनक़ का मार्ग समतल होगा।
स्ट्रैटिजिक मामलों के विशेषज्ञ जनरल बख़्शी ने कहा कि चाबहार बंदरगाह अपनी स्ट्रैटिजिक स्थिति व उचित सुरक्षा से संपन्नता के कारण पाकिस्तान की गवादर बंदरगाह से ज़्यादा अहम है।
उन्होंने कहा कि चाबहार बंदरगाह के विस्तार के समझौते पर दस्तख़त के पीछे भारत का लक्ष्य, अफ़ग़ानिस्तान, मध्य एशिया और यूरोप तक आसानी से पहुंच बनाना है। जनरल गगन दीप बख़्शी ने कहा कि यह बंदरगाह ईरान और भारत के सहयोग के इतिहास में नया अध्याय जोड़ेगी।
ज्ञात रहे कि चाबहार समझौते पर मई महीने में भारतीय प्रधानमंत्री के ईरान दौरे के दौरान हस्ताक्षर हुए थे।
(MAQ/N)