कोई भी ईरान पर हमले का साहस नहीं कर सकता
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i15151-कोई_भी_ईरान_पर_हमले_का_साहस_नहीं_कर_सकता
नौसेना प्रमुख ने कहा है कि आज ईरान में सुरक्षा की स्थिति एेसी है कि कोई भी उस पर हमले की हिम्मत नहीं कर सकता।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १९, २०१६ १५:४१ Asia/Kolkata
  • कोई भी ईरान पर हमले का साहस नहीं कर सकता

नौसेना प्रमुख ने कहा है कि आज ईरान में सुरक्षा की स्थिति एेसी है कि कोई भी उस पर हमले की हिम्मत नहीं कर सकता।

एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने ईरान के उत्त में स्थित अंज़ली क्षेत्र में क़ुरआन की तिलावत के एक कार्यक्रम में कहा कि देश में सुरक्षा स्थापित करना सुरक्षा बलों की मुख्य ज़िम्मेदारी है और सुरक्षा के बिना विकास व प्रगति का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने सुरक्षा की स्थापना को एक अहम ज़िम्मेदारी बताया। हबीबुल्लाह सय्यारी ने कहा कि सुरक्षा के लिए सैन्य तैयारी ज़रूरी है और देश के सभी सुरक्षा बल विशेष रूप से नौसेना के जवान अपनी तैयारी का स्तर निरंतर बढ़ा रहे हैं।

नौसेना प्रमुख ने कहा कि साहस और ज्ञान, सशस्त्र बलों की विशेषता है और उनमें अध्यात्म की वृद्धि के लिए क़ुरआने मजीद की शिक्षाओं से लाभ उठाया जाना चाहिए। (HN)