नीस हमला, फ्रांस के संसद सभापति की ईरान यात्रा स्थगित
Jul १६, २०१६ ०२:१७ Asia/Kolkata
ईरान की संसद ने एक बयान जारी करके बताया है कि फ्रांस के संसद सभापति की प्रस्तावित ईरान यात्रा, स्थगित हो गयी है।
शुक्रवार को जारी होने वाले इस बयान में बताया गया है कि फ्रांस में आतंकवादी हमले की वजह से शनिवार को फ्रांस के संसद सभापति क्लाउड बार्टलोन की प्रस्तावित ईरान यात्रा नहीं होगी।
फ्रांस के ससंद सभापति अपने ईरानी समकक्ष डॅाक्टर अली लारीजानी के निमंत्रण पर शनिवार को तेहरान की यात्रा करने वाले थे।
याद रहे गुरुवार की रात फ्रांस के नीस शहर में उत्सव मना रही भीड़ पर ट्रक से किये गये आतंकवादी आक्रमण में 84 लोग मारे गये और 130 घायल हो गये।
गत 18 महीनों के दौरान फ्रांस में यह 7वां आतंकी हमला था। इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी संगठन दाइश ने स्वीकार की है। (Q.A.)