दाइश के विनाश के लिए ईरान के प्रयासों की सराहना
(last modified Sat, 30 Jul 2016 12:22:15 GMT )
Jul ३०, २०१६ १७:५२ Asia/Kolkata
  • दाइश के विनाश के लिए ईरान के प्रयासों की सराहना

इराक़ के रक्षामंत्री ने आतंकवाद के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में ईरान के सहयोग की प्रशंसा की है।

प्रेस टीवी से बात करते हुए इराक़ी रक्षामंत्री ख़ालिद अलओबैदी ने कहा कि बग़दाद और तेहरान के बीच अच्छा सैन्य सहयोग जारी है।  उन्होंने कहा कि मूसिल को दाइश के चंगुल से छुड़ाने के लिए ईरान की ओर से इराक़ी सुरक्षाबलों का परोक्ष और अपरोक्ष समर्थन जारी है।

इराक़ के रक्षामंत्री ने कहा कि ईरान के इन्जीनियर और सैन्य सलाहकार, इराक़ी सेना के साथ सहयोग कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि ईरानी सलाहकार, इराक़ की रज़ामंदी से वहां मौजूद हैं।

इराक़ी रक्षामंत्री ने कहा कि मूसिल को स्वतंत्र कराने में केवल इराक़ी सैनिक ही भाग लेंगे।  उन्होंने कहा कि इराक़ की सरकार इस अभियान में दाइश विरोधी किसी भी गठबंधन की सहकारिता की विरोधी है।

ज्ञात रहे कि इससे पहले अमरीकी सेना अध्यक्ष और अमरीकी विदेशउपमंत्री के सलाहकार दोनों ने कहा था कि अमरीका और उसके घटक, मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।

टैग्स