हंग्री ने ईरान से संबंध बनाने के लिए हाथ बढ़ाया
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि यूरोपीय संघ सहित मित्र देशों के साथ सहयोग व संबंध बनाना ईरान की विदेश नीति का आधार है।
डॉक्टर रूहानी ने शनिवार को तेहरान में हंग्री के संसद सभापति लैज़लो कोवर से मुलाक़ात में, परमाणु वार्ता में यूरोपीय संघ के प्रभावी रोल और जेसीपीओए के बाद सहयोग में विस्तार के लिए उत्पन्न अवसर से ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाने की ज़रूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ईरान, आर्थिक दृष्टि से एक उभरता हुआ और क्षमताओं से संपन्न देश है।
उन्होंने तकनीक व इंजीनियरिंग की सेवा और ढांचागत योजनाओं के क्षेत्र में ईरान की क्षमता तथा कृषि व उद्योग के क्षेत्र में हंग्री की क्षमताओं को दोनों देश के बीच सहयोग में विस्तार के लिए उचित भूमिका बताया।
ईरानी राष्ट्रपति ने इसी प्रकार आतंकवाद से सामूहिक रूप से निपटने की ज़रूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद क्षेत्र सहित दुनिया के लिए गंभीर संकट है और कोई भी देश इसके प्रभाव से सुरक्षित नहीं रह सकता।
इस अवसर पर हंग्री के स्पीकर ने भी सभी क्षेत्रों में तेहरान-बुडापेस्ट सहयोग बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि बुडापेस्ट, तेहरान के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का संकल्प रखता है। (MAQ/N)