बूशहर में नए परमाणु बिजली घर का निर्माण कार्य तेज़ होगा, ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i29206-बूशहर_में_नए_परमाणु_बिजली_घर_का_निर्माण_कार्य_तेज़_होगा_ईरान
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि कार्यक्रमानुसार बूशहर में दो नए परमाणु बिजलीघर के निर्माण कार्य में अगले चार महीने में तेज़ी आएगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १९, २०१६ १९:५१ Asia/Kolkata
  • बूशहर में नए परमाणु बिजली घर का निर्माण कार्य तेज़ होगा, ईरान

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि कार्यक्रमानुसार बूशहर में दो नए परमाणु बिजलीघर के निर्माण कार्य में अगले चार महीने में तेज़ी आएगी।

अली अकबर सालेही ने शनिवार की सुबह दक्षिणी ईरान के बूशहर प्रांत पहुंचने पर कहा कि इन दो नए परमाणु बिजली घरों के निर्माण कार्य में 10 साल का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि बूशहर में नए परमाणु बिजली घरों के निर्माण समझौते हुए हैं।

अली अकबर सालेही ने कहा कि देश की परमाणु ऊर्जा संस्था बूशहर में परमाणु एमरजेंसी उपचार केन्द्र और दिल की बीमारी से विशेष अस्पताल का निर्माण कराएगी।(MAQ/N)