हर आदमी का आध्यात्मिक स्वास्थ्य नमाज़ पर निर्भर हैः वरिष्ठ नेता
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने नमाज़ के 25वें देश व्यापी सम्मेलन के नाम अपने संदेश में कहा है कि हर किसी का आध्यात्मिक स्वास्थ्य नमाज़ से जुड़ा हुआ है।
आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने अपने इस संदेश में, जिसे अलबुर्ज़ प्रांत में उनके प्रतिनिधि हुसैनी हमदानी ने गुरुवार की सुबह सम्मेलन में पढ़ कर सुनाया, नमाज़ की स्थापना के सार्वजनिक दायित्व की ओर संकेत करते हुए कहा है कि हम सब को अपने प्रयासों से नमाज़ को उसके सही स्थान से लोगों से परिचित करवाना चाहिए और अपने व्यक्तिगत कर्म को भी उसी अनुपात से ऊपर उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नमाज़, सभी के लिए एक एेसा खुला हुआ दरवाज़ा है जिससे गुज़र कर ईश्वर की दया व मार्गदर्शन तक पहुंचा जा सकता है और जीवन को सही मार्ग पर भलाई व विभूति के साथ रखा जा सकता है।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने अपने संदेश में बल देकर कहा है कि हर किसी का आध्यात्मिक स्वास्थ्य नमाज़ से जुड़ा हुआ है और हर समाज का सीधा रास्ता और सही जीवन भी केवल नमाज़ की स्थापना से ही संभव है। आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने क़ुरआने मजीद और पैग़म्बरे इस्लाम के चरित्र में नमाज़ की स्थापना पर बल दिए जाने की ओर संकेत करते हुए कहा है कि देश के अधिकारी, धर्मगुरू और धर्म के शिक्षक व प्रचारक और साथ ही समाज के सभी वर्ग, नमाज़ के की स्थापना के महत्वपूर्ण कार्य के लिए ज़िम्मेदार हैं। ज्ञात रहे कि नमाज़ का 25वां देश व्यापी सम्मेलन गुरुवार की सुबह अलबुर्ज़ प्रांत के करज नगर में आरंभ हुआ है। इस सम्मेलन में ईरान के इस्लामी संस्कृति व शिक्षा मंत्री सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए हैं। (HN)