तेहरान की सुरक्षा कांफ़्रेंस में क्षेत्रीय देशों के सहयोग पर बल
इस्लामी गणतंत्र ईरान में पश्चिमी एशिया के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था शीर्षक के अंतर्गत पहली तेहरान सुरक्षा कांफ़्रेंस में पश्चिमी एशिया के देशों के मध्य परस्पर सहयोग और विश्वास बहाली तथा वार्ताओं के महत्व पर बल दिया।
तेहरान में आयोजित यह कांफ़्रेंस रविवार की शाम समाप्त हो गयी जिसमें संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी और विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्रीय सुरक्षा के विषय के महत्व पर बल दिया। इस कांफ़्रेंस में ईरान के रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ान ने भाषण देते हुए कहा कि ईरान कभी भी युद्ध और झड़प छेड़ने के प्रयास में नहीं रहा किन्तु वह क्षेत्रीय संकटों पर पैनी दृष्टि रखे हुए है और हर स्थिति के लिए तैयार है। रक्षामंत्री ने कहा कि निसंदेह क्षेत्र की शांति और स्थिरता, विदेशी सैनिकों के क्षेत्र से बाहर निकलने और क्षेत्रीय राष्ट्रों की मांगों पर ध्यान देने पर निर्भर है।
कांफ़्रेंस में भाषण देते हुए ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने कहा कि क्षेत्र में शस्त्रों की होड़ और इस्लामी जगत की सीमाओं को रक्तरंजित करना, क्षेत्र के एकमात्र संकट के रूप में ज़ायोनी शासन से मुक़ाबले की क्षमता से पथभ्रष्ट करने और मुख्य मुद्दे पर पर्दा डालने के लिए विदेशी शक्तियों के षड्यंत्रों में शामिल है। (AK)