इराक़ की सुरक्षा, ईरान की सुरक्षा हैः ज़रीफ़
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान, इराक़ में शांति व स्थिरता की स्थापना के लिए प्रयास कर रहा है।
इस्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने सोमवार को तेहरान में इराक़ के शीया राष्ट्रीय गठबंधन के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम से मुलाक़ात में इराक़ी सरकार, जनता, समस्त गुटों और जातियों की सैन्य और राजनैतिक सफलताओं को बहुत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि राष्ट्रीय एकता की योजना पेश करने का शीया राष्ट्रीय गठबंधन का क़दम बहुत मूल्यवान और इराक़ के राजनैतिक भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
श्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि इराक़ के भीतर समस्त गुटों के मध्य सहयोग पाया जाता है और क्षेत्र के कुछ देशों को अपनी समस्याओं को इराक़ स्थानांतरित नहीं करनी चाहिए। विदेशमंत्री ने इराक़ में राष्ट्रीय एकता की योजना की ओर संकेत करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी इराक़ की राष्ट्रीय एकता योजना को तार्किक और वांछित योजना बताया है कि विषय बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
उन्होंने ईरान और इराक़ के संबंधों को बहुत अच्छा बताया और कहा कि इस संबंध को क्षेत्र के आदर्श संबंध में परिवर्तित होना चाहिए।
इस मुलाक़ात में इराक़ के शीया राष्ट्रीय गठबंधन के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम ने इराक़ में जारी स्थिति की रिपोर्ट पेश करते हुए रणक्षेत्र और राजनैतिक मैदान में ईरान द्वारा इराक़ी सरकार और राष्ट्र के भरपूर समर्थन की सराहना की। (AK)