ईदे मिलादुन्नबी पर इस्लामी देशों के संसद सभापतियों को लारीजानी की बधाई
ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने इस्लामी देशों के संसद सभापतियों को ईदे मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बधाई दी है।
डाक्टर अली लारीजानी ने गुरूवार को अपने संदेश में इस्लामी देशों के संसद सभापतियों को संबोधित करते हुए इस्लामी देशों की संसदों, बुद्धिजीवियों और विचारकों के मध्य निकट व प्रभावी सहयोग पर बल दिया।
डाक्टर अली लारीजानी के बधाई संदेश में आया है कि वर्तमान समय में कि जब तकफ़ीर और मिथ्याचार की छत्रछाया ने इस्लामी जगत के शरीर को बहुत गहरे और पीड़ादायक घाव दिए हैं, केवल इस्लाम की शुद्ध शिक्षाओं तथा पैग़म्बरे इस्लाम के आचरण और पवित्र क़ुरआन की शिक्षाओं पर अमल करके ही इस्लामी समाज को सुधार और सफलता के मार्ग पर अग्रसर किया जा सकता है।
संसद सभापति ने अपने संदेश में बल दिया कि ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी, इस्लामी जगत के उच्च लक्ष्यों और संयुक्त हितों को परिणामदायक बनाने के लिए इस्लामी देशों की संसद के साथ अधिक से अधिक सहयोग करेगी।
ज्ञात रहे कि इस्लामी कैलेन्डर के अनुसार सुन्नी समुदाय के लोग 12 रबीउल अव्वल को तथा शिया मुसलमान 17 रबीउल अव्वल को पैग़म्बरे इस्लाम का शुभजन्म दिन मनाते हैं इसीलिए ईरान की इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी ने 12 से 17 रबीउल अव्वल को एकता सप्ताह बनाने का निर्णय किया। (AK)