ईरान, ने परमाणु समझौते की सभी प्रतिबद्धताओं का पालन किया हैः अमानो
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i31696-ईरान_ने_परमाणु_समझौते_की_सभी_प्रतिबद्धताओं_का_पालन_किया_हैः_अमानो
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक ने कहा है कि ईरान, ने परमाणु समझौते की सभी प्रतिबद्धताओं का पालन किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १८, २०१६ १९:११ Asia/Kolkata
  • ईरान, ने परमाणु समझौते की सभी प्रतिबद्धताओं का पालन किया हैः अमानो

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक ने कहा है कि ईरान, ने परमाणु समझौते की सभी प्रतिबद्धताओं का पालन किया है।

यूकिया अमानो ने रविवार को तेहरान में ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही के साथ एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में कहा कि ईरान अबतक अपने वादों पर कटिबद्ध रहा है जो अहम बात है। अमानो ने आशा जताई कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

इस पत्रकार सम्मेलन में अली अकबर सालेही ने आईएईए की रिपोर्टों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इन रिपोर्टों में ईरान की ओर से अपनी सभी प्रतिबद्धताओं के पालन की पुष्टि की गई है और यह एक अत्यंत अहम बिंदु है। उन्होंने ईरान व आईएईए के अच्छे संबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि हमारा आग्रह है कि आईएईए एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप में निष्पक्ष ढंग से काम करे और उसकी रिपोर्टें किसी के भी दबाव से प्रभावित न हों। (HN)