आयतुल्ललाह वाएज़ ज़ादे के निधन पर वरिष्ठ नेता का शोक संदेश
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने धर्मगुरू आयतुल्लाह वाएज़ज़ादे के निधन पर शोक संदेश भेजा है।
उनके इस शोक संदेश में आया है कि इस महान धर्मगुरू ने आयतुल्लाह बोरोजर्दी जैसे धर्मगुरूओं से शिक्षा प्राप्त की और अपना सारा जीवन इस्लामी शिक्षाओं के प्रचार व प्रसार में व्यतीत किया। उन्होंने पवित्र क़ुरआन के बारे में शोध व इस्लामी इतिहास जैसे विषयों में अधिक कार्य किया।
अपने संदेश में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने स्पष्ट किया कि आयतुल्लाह वाएज़ज़ादे का शोधकार्य, शिया धार्मिक शिक्षा केन्द्रों के लिए गौरवशाली धरोहर है जिससे आने वाली पीढ़ियां लाभान्वित होंगी।
वरिष्ठ नेता ने स्वर्गीय आयतुल्लाह वाएज़ज़ादे ख़ुरासानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
ज्ञात रहे कि शनिवार को आयतुल्लाह वाएज़ज़ादे ख़ुरासानी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे मुसलमान धर्मगुरूओं के संघ के प्रमुख थे।