राष्ट्रपति रूहानी मध्य एशिया के दौरे पर रवाना
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का केन्द्रीय एशियाई देशों का दौरा शुरू हो गया है।
डाक्टर रूहानी अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में आर्मीनिया पहुंचे हैं। डाक्टर हसन रूहानी एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ आर्मीनिया की राजधानी एरवान पहुंचे हैं।
यात्रा पर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि वह मध्य एशिया के देशों आर्मीनिया, क़ज़क़िस्तान और करग़ेज़िस्तान से आर्थिक संबंधों को विस्तार देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि ईरान ने हालिया वर्षों में इन तीनों देशों से अपने संबंध बढ़ाए हैं और आर्मीनिया, क़ज़ाक़िस्तान तथा करग़ेज़िस्तान पश्चिम, पूरब तथा उत्तर से जोड़ने वाले कारीडोर का हिस्सा हैं।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि इस यात्रा में व्यापारिक संबंधों के विस्तार के बारे में महत्वपूर्ण विमर्श किया जाएगा।
रिपोर्ट है कि यात्रा में तीनों देशों के साथ ईरान कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करेगा।