ईसाइयों और पोप को राष्ट्रपति रूहानी ने दी क्रिसमस की बधाई
-
राष्ट्रपति हसन रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने पोप फ़्रान्सिस और ईसाइयों को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि नए वर्ष में दुनिया शांति और न्याय का अनुभव करेगी।
शनिवार को अपने संदेश में राष्ट्रपति रूहानी ने भाईचारे व मित्रता का संदेश लाने वाले ईश्वरीय दूत हज़रत ईसा मसीह के शुभ जन्म दिवस की बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि नया साल पूरी दुनिया के लोगों के लिए शांति व न्याय के साथ साथ अध्यात्म, सहिष्णुता, प्रगति और गरिमा का साल होगा।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी ईश्वरीय धर्मों के बीच संवाद और करुणा को बढ़ावा मिलेगा। इसी प्रकार उन्होंने सभी मध्यमार्गी, बुद्धिमान व न्याय की इच्छा रखने वालों से 2017 में संयम के काम लेने और संवाद के रास्ते पर चलने की अपील की।
ईरानी राष्ट्रपति ने इस प्रकार दुनिया भर के नेताओं को भी क्रिसमस और नए वर्ष के आगमन की बधाई दी। (MAQ/N)