सीरिया की वर्तमान स्थिति के बारे में लारीजानी व मुअल्लिम की वार्ता
(last modified Sun, 01 Jan 2017 13:57:44 GMT )
Jan ०१, २०१७ १९:२७ Asia/Kolkata
  • सीरिया की वर्तमान स्थिति के बारे में लारीजानी व मुअल्लिम की वार्ता

ईरान के संसद सभापति और सीरिया के विदशेश मंत्री ने सीरिया की वर्तमान राजनैतिक, सुरक्षा व सामरिक परिस्थितियों के बारे में वार्ता की है।

डाॅक्टर अली लारीजानी और वलीद मुअल्लिम ने रविवार को तेहरान में मुलाक़ात की जिसमें टिकाऊ संघर्ष विराम, मानवताप्रेमी सहायता, आतंकी गुटों से संघर्ष और शांति वार्ता के लिए राजनैतिक प्रस्ताव जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

शनिवार को तेहरान पहुंचने वाले सीरिया के विदेश मंत्री ने इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और ईरान की इस्लामी व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के रणनैतिक अध्ययन केंद्र के प्रमुख से भी मुलाक़ात की  थी।

इन मुलाक़ातों में तकफ़ीरी आतंकवाद से संघर्ष में दोनों देशों के आपसी सहयोग और सीरिया की वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा की गई।  इस भेंटवार्ता में सीरिया में संघर्ष विराम को बनाए रखने के लिए राजनैतिक प्रस्तावों व कार्यवाहियों और साथ ही सीरियाई पक्षों के बीच वार्ता आरंभ करने के मार्गों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। (HN)

टैग्स