आतंकियों के ख़िलाफ़ इराक़ी जनता व सरकार की ही जीत होगी, विलायती
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i33193-आतंकियों_के_ख़िलाफ़_इराक़ी_जनता_व_सरकार_की_ही_जीत_होगी_विलायती
इस्लामी व्यवस्था हित संरक्षक परिषद के स्ट्रैटिजिक अध्ययन केन्द्र के प्रमुख ने बल दिया है कि आतंकियों के ख़िलाफ़ इराक़ी जनता व सरकार की ही जीत होगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०३, २०१७ १९:१९ Asia/Kolkata
  • आतंकियों के ख़िलाफ़ इराक़ी जनता व सरकार की ही जीत होगी, विलायती

इस्लामी व्यवस्था हित संरक्षक परिषद के स्ट्रैटिजिक अध्ययन केन्द्र के प्रमुख ने बल दिया है कि आतंकियों के ख़िलाफ़ इराक़ी जनता व सरकार की ही जीत होगी।

अली अकबर विलायती ने मंगलवार को तेहरान में इराक़ के उपराष्ट्रपति व पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अलमालेकी से मुलाक़ात में बग़दाद में हुए ताज़ा आतंकवादी धमाकों की भर्त्सना की।  उन्होंने कहा कि दुश्मन की कायरता का कोई नतीजा नहीं निकलेगा और इस मार्ग में अस्ल जीत इराक़ी राष्ट्र व सरकार की ही होगी।

सोमवार को बग़दाद के विभिन्न इलाक़ों में कई आतंकवादी धमाकों में दसियों व्यक्ति हताहत व घायल हुए।

अली अकबर विलायती ने उत्तरी सीरिया के हलब शहर के आतंकियों के अतिग्रहण से आज़ादी के बारे में कहा,“हलब की आज़ादी" न सिर्फ़ सीरिया की जनता की जीत है बल्कि इराक़, ईरान और प्रतिरोध के मोर्चे की भी जीत है।  उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तरी इराक़ का मूसिल शहर भी दाइश के चंगुल से आज़ाद हो जाएगा। (MAQ/N)