इस्लामी देशों को एकजुट होकर संयुक्त चुनौतियों का सामना करना चाहिए
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i33949-इस्लामी_देशों_को_एकजुट_होकर_संयुक्त_चुनौतियों_का_सामना_करना_चाहिए
ईरान के विदेश मंत्री ने संयुक्त चुनौतियों से मुक़ाबले के लिए इस्लामी जगत की एकता पर बल दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १२, २०१७ ००:५३ Asia/Kolkata
  • इस्लामी देशों को एकजुट होकर संयुक्त चुनौतियों का सामना करना चाहिए

ईरान के विदेश मंत्री ने संयुक्त चुनौतियों से मुक़ाबले के लिए इस्लामी जगत की एकता पर बल दिया है।

ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बुधवार को माली के संसद सभापति से तेहरान में मुलाक़ात में आशा जताई कि इस्लामी देशों के आगामी संसदीय सम्मेलन में इस्लाम विरोधी शक्तियों से मुक़ाबले के लिए इस्लामी जगत के बीच एकजुटता पर सहमति बनेगी।

माली के संसद सभापति ईसाका सीदीबा ने इस मुलाक़ात में एक्सपीडिएंसी काउंसिल के अध्यक्ष अली अकबर हाशमी रफ़सन्जानी के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा माली, ईरान के साथ संबंधों के विस्तार का इच्छुक है और वह ईरान के साथ अपने संबंधों को काफ़ी महत्व देता है।

उन्होंने कहा कि उनके देश की जनता ईरानी जनता को एक प्रतिरोधी एवं मज़बूत इरादों वाली जनता के रूप में पहचानती है। msm